भगवान शिव के अनेक नामों में से महामृत्युंजय भी एक नाम है जिसका शाब्दिक अर्थ है मृत्यु को भी जय कर लेने वाला अर्थात मृत्यु को जीत लेने वाला और इसी के अनुसार भगवान शिव के श्री महामृत्युंजय मंत्र को भी मृत्यु को जीत लेने वाले मंत्र के रूप में जाना जाता है तथा अनके वैदिक ज्योतिषी यह मानते हैं कि श्री महामृत्युंजय मंत्र के एक निश्चित जाप से की जाने वाली पूजा के फलस्वरूप आसमयिक आने वाली मृत्यु अथवा मृत्यु स्वरूप कष्टों को टाला जा सकता है। वैदिक ज्योतिष ने श्री महामृत्युंजय यंत्र का प्रयोग भी अनेक प्रकार के कष्टों एवं बाधाओं को दूर करने के लिए बार बार किया है तथा आज भी वैदिक ज्योतिष में इस यंत्र के प्रयोग का बहुत चलन है तथा इस यंत्र के सफल प्रयोग से बहुत से जातक अनेक प्रकार की गंभीर से गंभीर समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार श्री महामृत्युंजय यंत्र का प्रयोग आसमयिक आने वाले मृत्यु को टालने के लिए, लंबी आयु के लिए, स्वास्थ्य के लिए तथा गंभीर कष्टों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त श्री महामृत्युंजय यंत्र का प्रयोग कुंडली मिलान के समय बनने वाले दोषों जैसे कि नाड़ी दोष, भकूट दोष, गण दोष आदि जैसे दोषों के निवारण के लिए भी किया जाता है तथा अधिकतर वैदिक ज्योतिषी यह मानते हैं कि विधिवत रूप से बनाये गये श्री महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना करने से तथा इसकी नियमित पूजा करने से कुंडली मिलान के समय बनने वाले दोषों का निवारण हो जाता है।
यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि श्री महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित करने से प्राप्त होने वाले लाभ किसी जातक को पूर्ण रूप से तभी प्राप्त हो सकते हैं जब जातक द्वारा स्थापित किया जाने वाला श्री महामृत्युंजय यंत्र शुद्धिकरण, प्राण प्रतिष्ठा तथा उर्जा संग्रह की प्रक्रियाओं के माध्यम से विधिवत बनाया गया हो तथा विधिवत न बनाए गए श्री महामृत्युंजय यंत्र को स्थापित करना कोई विशेष लाभ प्रदान करने में सक्षम नहीं होता। शुद्धिकरण के पश्चात श्री महामृत्युंजय यंत्र को भगवान शिव के श्री महामृत्युंजय मंत्रो की सहायता से एक विशेष विधि के माध्यम से उर्जा प्रदान की जाती है जो श्री महामृत्युंजय भगवान शिव की शुभ उर्जा के रूप में इस यंत्र में संग्रहित हो जाती है।
Consult Best Numerologist in India Vedant Sharmaa from Ujjian ? Call – +91 9425092415. Email – vedantsharmaa@gmail.com